खंड विकास अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत बुटवेढवा का औचक निरीक्षण, दिए सुझाव

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। खंड विकास अधिकारी दुद्धी द्वारा ग्राम पंचायत बुटवेढवा का किया औचक निरीक्षण सर्वप्रथम भारतीय भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज खेल स्थल के बगल में खाली भुमि मै खेल स्थल का चयन किया। जिसमें सेक्रेटरी अरशद खान को निर्देश दिए कि जल्द ही कार्य योजना बनाकर काम लगाये और उन्होंने कहा कि मैदान नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती हैं। गांव में खेल का मैदान होने से खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी। लो

गों को मॉर्निंग वॉक के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। इसके बाद रामलीला फंड में बने सांस्कृतिक सेड भवन का निरीक्षण किया जिसमें एक दुकानदार को दुकान लगाते देख उसे तत्काल हटाने का आदेश दिया और वहां गंदगी को देख कर भी सख्त हिदायत दी हैं कि यहाँ गंदगी न हो वही सांस्कृतिक भवन को खोल कर देखा तो गाय के गोबर और भुसा देख भडक गये और कहाँ कमरा को साफ सुथरा करा कर ताला लगा दे ऐसा न करने पर कार्यवाही की जाएगी और कहाँ की स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें । इस मौके पसीक्रेटरी अरशद खान, बीओ पीआरडी धर्मेंद्र सिंह, वसीम खान, दिपक गुप्ता, काशी मुनि, संजीत गुप्ता, सीताराम चंद्रवंशी, आदि लोग मौजूद थे!

Translate »