सत्यदेव पांडेय
चोपन/सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मंगलवार को सभासद प्रतिनिधि राजन जायसवाल ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ नगर क्षेत्र में स्वछता अभियान को गति देने एवं नगर पंचायत क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सभी घरों में गीला एवं सूखा कचरा रखने हेतु अलग-अलग 20-20 लीटर के डस्टबिन का वितरण किया गया। डस्टबिन वितरण करते समय लोगों से अपील करते हुए सभासद प्रतिनिधि राजन जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम के प्रयास व हम सभी के मांग पर नगर के वार्डो में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है आगे कहा कि
नगरवासियो के सहयोग के बिना नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए सभी को अपने अपने घरो के कचरो को अलग-अलग डस्टबिन में रखें बीच सड़क पर व घर के बाहर न फेंके। आज वार्ड नंबर 9 में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। शेष बचे घरों में जल्द ही डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत का कोई भी घर नहीं छूटेगा। वही डस्टबिन लेते समय एक वार्डवासी ने कहा कि अध्यक्ष के द्वारा नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है।