
शाहगंज-सोनभद्र !( आशुतोष कुमार सिंह ) विगत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी नागपंचमी पर बाल कावरियो के द्वारा क्ई स्थानों पर बोल बम व हर हर महादेव के उद्घोष के साथ

जलाभिषेक किया गया! बताया जाता है कि करीब 10 वर्ष पूर्व एक दर्जन बच्चों द्वारा यह यात्रा शुरू की थी! तब से यह यात्रा अनवरत चालू है। सैकड़ों बाल कावरिया राजपुर रोड सुदेश्वरी मंदिर के तालाब से जल भरकर लगभग 10 किमी पैदल बोल बम व हर हर महादेव उद्घोषणा के साथ सुदेश्वरी मंदिर, संकट

मोचन मंदिर ओड़हथा, राजा लाखन बाबा बेलाटाड होते हुए शिव मंदिर गौरीशंकर मे जलाभिषेक कर परिवार की सुख शांति की कामना की! इस कावर यात्रा मे परीवार के सदस्यों के अलावा बाजार के लोगो का पुरे रास्ते भर सहयोग रहा। इस अवसर पर रोहित चन्द्रबंशी, सुनिल सिंह, बंटी मोदनवाल , आलोक पटवा के अलावा दर्जनो लोग मौजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal