ट्रेन के चालू होने से आम यात्रियों के साथ ही व्यापारियों में भी छाई खुशी
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- लंबे समय से कभी आंशिक तो कभी पूरी तरह से बंद चल रही वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस बहाली के बाद सोमवार को पहली बार चोपन स्टेशन पहुंची जहां ट्रेन के यथावत होने का हर्ष साफ नजर आया कई लोग ट्रेन का स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलकर्मियों का माला पहनाकर अभिवादन भी किया गौरतलब है कि कोरोना काल के पूर्व से ही रद्द चल रही इंटरसिटी एक्स्प्रेस कुछ दिन पहले ही इसके बहाली के आदेश हुए हैं।यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन सिंगरौली से और 3 दिन शक्तिनगर से चलेगी।ट्रेन नम्बर 13345 अप सुबह 6.05 बजे सिंगरौली से खुलेगी और 7.40 बजे चोपन पहुचेगी। चोपन 10 मिनट रुकने के बाद 7.50 बजे
वाराणसी के लिए रवाना होगी जो कि 12.55 बजे वाराणसी पहुँचेगी। फिर पुनः गाड़ी नम्बर 13345 डाउन दोपहर 2.10 बजे वाराणसी से खुलेगी और शाम 7.10 बजे चोपन पहुचेगी। सोमवार को सिंगरौली से खुलकर जैसे ही ट्रेन चोपन स्टेशन पर पहुंची तो रेलकर्मियों सहित अन्य नागरिक इसका स्वागत करने पहुंचे और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान लोगों ने ट्रेन की बहाली पर खुशी जताते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। लोगों ने बताया कि इस ट्रेन के वाराणसी तक चलने से रेनुकूट, शक्तिनगर, सिंगरौली,चोपन, ओबरा व रावट्सगंज सहित आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा। वाराणसी जाने के लिए अब तक केवल बस का ही सहारा था। जबकि सोनभद्र निवासियों के लिए इंटरसिटी वाराणसी तक जाने वाली एक मात्र ट्रेन है। इसके बंद होने से लोगों में भारी रोष था। अब इसके पुनः चालू हो जाने से लोगो मे हर्ष है। वहीं इस बाबत चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी एक्स्प्रेस के चलने से आम यात्रियों के साथ ही व्यापारियों के लिए बहुत ही सहुलियत मिलेगी साथ ही ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन बहुत ही लाभकारी है | इस दौरान आर के सिंह,आर के यादव,बी के द्विवेदी इत्यादि रेलकर्मी मौजूद रहे।