सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। देश- प्रदेश की जनता निरंतर बढ़ती महंगाई से परेशान है। युवा बेरोजगारी को लेकर सड़कों पर हैं और किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। ऐसे में बीजेपी पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाने की राजनीति कर रही है। यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मकसूद खां ने बतौर मुख्य अतिथि रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रत्येक लोकसभा में आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पदयात्रा निकालने का फैसला किया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ने कहा की यह पदयात्रा 75 किमी की दूरी तय करेगी। प्रत्येक विधानसभा में पदयात्रा निकाल कर हम कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच में लेकर जायेंगे। उन्होंने आगे कहा
केंद्र की बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर है, बेरोजगार सड़को पर उतर कर संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार युवाओं के मांगों को दरकिनार कर रही है। आने वाले दिनों में बीजेपी सरकार को देश का युवा उखाड़ फेंकने का कार्य करेगा।
अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसी का गलत दुरुपयोग कर रही और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी तय की गई है। जिसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा से करते हुए पदयात्रा को मूर्त रूप देने का कार्य करेगा। जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फरीद अहमद और जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई रोकने में विफल हो चुकी है, युवाओं को रोजगार देने में फेल साबित हुई है। कार्यक्रम का संचालन ओबरा विधानसभा प्रभारी नागेश मणि पाठक ने किया। इस मौके पर नुरुद्दनी खा,विनय कांत चौबे, जय शंकर भारद्वाज, राजबली पांडेय, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशुतोष दुबे, अवधेश सिंह, शीतला पटेल सुनीता तिवारी, मोहम्मद अहमद खा , प्रांजल श्रीवास्तव, बाबू लाल पनिका अमरेश देव पांडेय, निगम मिश्रा, सूरज यादव, मदन गुप्ता, रामविलास पनिका, लल्लू राम पांडेय, प्रदीप चौबे, संदीप गुप्ता, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, गणेश विश्वकर्मा, जितेंद्र पांडेय, शैलेंद्र चौबे, कृष्णा शर्मा , श्रवण पांडेय सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal