सर्वेश कुमार
सोनभद्र । सरकार की योजनाओं एवं आगामी 13 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से रविवार को विकासखंड नगवा के सरईगढ़ ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण कराने की अपील की गई।

इसके साथ ही साथ शासन स्तर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई और अपने अधिकार और योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंभू यादव, पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार, बिरहा गायक परशुराम यादव तथा अन्य ग्रामीणों के अतिरिक्त जिला विधिक प्राधिकरण से पीएलबी राजन चौबे उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal