मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में नहीं उमड़ रही भीड़, प्रचार प्रसार की कमी

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज~सोनभद्र। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में रोगियों की जांच एवं उपचार हेतु मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में केवल 26 रोगी पहुंचे, रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गई। आरोग्य मेले में रोगियों की टीबी, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं कोविड-19 आदि की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। स्वास्थ्य कर्मी पूरे दिन रोगियों के आने के इंतजार में बैठे रहे लेकिन मुख्यमंत्री जन आरोग्य में के

वल कोबिड के 9, शुगर के 6, मलेरिया के 5, हिमोग्लोबिन 5 और नेत्र जांच के लिए 3 ही रोगी जांच कराने पहुंचे। आरोग्य मेले में कोरोना टीकाकरण किया गया। डा० सत्येंद्र ने बताया कि सीएसी संचालक अमीत कुमार की डीयुटी थी गोल्डन कार्ड बनाने की लेकिन नहीं आया अन्य विभागों का भी सहयोग नहीं मिलने के कारण जैसे प्रधान आंगनबाड़ी एवं आशा कर्मियों के

जिस तरह से सहयोग मिलना चाहिए उस तरह से नहीं मिल पाना प्रचार प्रसार की कमी की वजह से लोगों की भीड़ नहीं पहुंच पा रही है। आरोग्य मेले के आयोजन में डा. सत्येंद्र प्रसाद,नेत्र सहायक सुरेश गुप्ता, रणजीत सिंह फरमासिस्ट, पुरुषोत्तम वार्ड बॉय, फौजदार प्रसाद लैब सहायक, एनम कुंती देवी, एसएचओ अंजली राणा, आंगनबाड़ी सीतादेवी मुडीसेमर 3, आशा ललिता देवी, रिंकू देवी आदि मौजूद रहे।

Translate »