बाउंड्री वाल की चपेट में आने से मृत महिला के बेटे की तहरीर मिलते ही पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

जगदीश/गिरीश तिवारी

डाला-सोनभद्र। चौकी क्षेत्र के बाड़ी स्थित पेट्रोल पंप की चहारदीवारी गिरने से हुई महिला कि मौत के मामले में मृतका के बेटे की तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक महिला के पुत्र मनबोध कोल पुत्र छोटेलाल कोल ने तहरीर में बताया कि घर के बगल में स्थित मुन्नर देवी पेट्रोल पंप की दीवार काफी दिन से जर्जर अवस्था में थी जिसको बनवाने के लिए पेट्रोल पंप के

कर्मचारी व मैनेजर से कई बार कहा गया परंतु उसकी अनदेखी करते रहे।शुक्रवार को लगभग दो बजे मेरे माता पिता दीवार के पास अल्ट्राटेक द्वारा बनाई गई टंकी पर नहा रहे थे उसी दौरान उनके ऊपर दीवार गिर गई जिसमें दोनों लोग दब गए गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया जहां फूलमती उम्र 50वर्ष की मृत्यु गई व छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना पेट्रोल पंप वालों की लापरवाही से हुई है।इस संबंध में चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मृतक महिला के बेटे कि तहरीर पर शुक्रवार को ही अज्ञात पेट्रोल पंप वालों के ऊपर लापरवाही बरतने में धारा 288 व 304ए के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है।

Translate »