व्यापारियों के मामलों का निस्तारण समय से किया जाए: जिलाधिकारी
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाये व उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये। ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें । उन्होंनेे मौके पर मौजूद जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यम अधिकारी आरपी गौतम को निर्देशित किया कि लघु एवं सीमान्त उद्योग को स्थापित करने हेतु स्थल का चयन कर लिया जाये, जहां छोटे उद्योग व्यापारी अपना उद्योग स्थापित

कर लोगों के लिए रोजगार सृजन कर सके। कहा कि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। बैठक में उन्होंने निवेश मित्र सिंगल विंडो, श्रम विभाग से सम्बन्धित प्रकरण, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित प्रकरण, प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी प्रकरण आदि की समीक्षा की और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, डीएफओ संजीव कुमार सिंह, उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन राजधारी प्रसाद गौतम, व्यापारिक एवं उद्योग बन्धुओं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal