जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सीटी स्कैन प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी के निर्देश

मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए- डीएम

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने गुरुवार को संयुक्त जिला अस्पताल लोढ़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी कक्ष में मरीजों को देखने व उन्हें दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था का जायजा लिया। जहां डाॅक्टर उपलब्ध नहीं थे जिसके सम्बन्ध में डीएम ने सीएमएस से जानकारी ली, तो बताया गया कि वह आपरेशन कक्ष में आपरेशन कर रहे है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि ओपीडी के समय बहुत आवश्यक न हो तो आपरेशन का कार्य न किया जाये और मरीजों को ओपीडी में समय से बैठकर देखा जाये। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मरीज को अस्पताल के बाहर की दवाएं कदापि ही न लिखी जाये और यदि मरीजों को

बाहर से दवा लिखने और डाॅक्टर को समय से ओपीडी कक्ष में न बैठने की शिकायत होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सीटी स्कैन का भी निरीक्षण किया तो उन्हें जानकारी मिली कि सीटी स्कैन कक्ष के प्रभारी द्वारा एक मरीज को अनावश्यक रूप से बीते दिनों परेशान किया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीटी स्कैन प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार किचन का निरीक्षण किया, जिसमें मरीजों के लिए बनाये जा रहे भोजन की स्थिति का जायजा लिया, तो उसमें आटे से बनी रोटी को ठीक ढंग से पकाया भी नहीं जा रहा था और आटे की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देेश दिया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाकर उपलब्ध कराया जाए। एनआरसी कक्ष में भर्ती बच्चों की देख-भाल बेहतर ढंग से न होने पर स्टाफ नर्स प्रियंका पाण्डेय को भी नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएस को दिया।

Translate »