कक्षा में सो गया छात्र, ताला बंद कर घर चले गए मास्टर साहब

छुट्टी के बाद डेढ़ घंटे तक विद्यालय में बंद रहा कक्षा चार का छात्र

बीएसए बोले, मामला संज्ञान में बीईओ की रिपोर्ट पर होगी उचित कार्रवाई

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। शिक्षा क्षेत्र में एक विद्यालय के बंद होने के डेढ़ घंटे बाद तक चौथी कक्षा का छात्र उसी कमरे में बंद रह गया। इस मामले ने ग्रामीणों में हलचल मचा दी। खंड शिक्षा अधिकारी के फोन के बाद छात्र को कक्ष से बाहर निकाला गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिरसाईं कंपोजिट विद्यालय का यह मामला है जहां विद्यालय बंद होने के डेढ़ घंटे बाद छात्र को कक्षा से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि सिरसाई ग्राम निवासी सचिन 10 वर्ष पुत्र जागेश्वर आदिवासी कक्षा चार का छात्र है। वह विद्यालय पढ़ने के लिए गया हुआ था। पढ़ाई के दौरान वह अपनी कक्षा में सो गया। प्राथमिक विद्यालय दोपहर दो बजे बंद होने के बाद बरसात हो रही थी। ढ़ाई बजे के बाद शिक्षक विद्यालय बंद कर चले गए। उन्होंने नहीं देखा कि कोई बच्चा भी कक्ष में है। काफी देर बाद जब सचिन अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजनों ने खोजबीन शुरू किया। उधर जब सचिन की नींद खुली तो वह शोर मचाने लगा। इस पर लोगों को उसके कमरे में बंद होने की जानकारी हुई। सूचना पर उसके स्वजन भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रधानाचार्य और खंड शिक्षा अधिकारी से की। तब खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को फोन किया। इसके बाद विद्यालय का शिक्षामित्र जाकर विद्यालय का कक्ष खोला और छात्र बाहर निकला तो उसके जान में जान आया। इस संबंध में कम्पोजिट विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह ने प्राथमिक विद्यालय में छात्र के बंद होने की पुष्टि की तथा शिक्षामित्र द्वारा विद्यालय खोलकर बाहर निकाले जाने की जानकारी दी। इस घटना को लेकर जहां अभिभावकों में आक्रोश है वही ग्रामीणों द्वारा इस तरह के कारनामे को लेकर रोष व्यक्त किया जा रहा है। बीईओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छात्र कक्षा में सो गया था। लापरवाही से बच्चे को नहीं देखा गया और ताला बंद कर दिया गया। जब बच्चे की नींद खुली तो वह शोर मचाने लगा। इस पर लोगों को उसके बंद होने की जानकारी हुई। करीब एक घंटे तक बच्चा बंद रहा। शिक्षामित्र ने जाकर ताला खोला तब बच्चा बाहर निकाला गया। इस मामले में प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा गया है। इस संबंध में बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। खंड शिक्षा अधिकारी से जांच आख्या मांगी जाएगी और रिपोर्ट के अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।

Translate »