सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के महामंत्री/जिला प्रभारी अशोक चौरसिया मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड, घोरावल विधायक ने दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। बैठक मे भारत मे मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में एक लाख घरो पर तिरंगा लगाने की योजना बनायी गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के निमित्त हम सभी आज एकत्रित हुए है देश कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर माननीय प्रधानमंत्री जी कि सोच है कि 15 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2023 तक पूरे देश मे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाय साथ ही अमृत काल भी मनाये इस निमित्त देश के हर परिवार मे 13
अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराये जाने का निर्णय माननीय प्रधानमंत्री जी ने लिया है। इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के 4.5 करोड़ परिवार के घरों पर तिरंगा फहराने का निश्चय किया है, जिसमे जनपद सोनभद्र मे विधानसभावार 25 हजार तिरंगा फहराये जाने कि योजना है। विधानसभा में मण्डल कि समिती, शक्ति केन्द्र कि समिती व बूथ समिती के माध्यम से फहराया जाना है, इस क्रम मे 29 से 31 जुलाई तक मण्डल कि बैठक व 3 व 4 अगस्त तक शक्ति केन्द्र की बैठक कर एक एक बूथ पर समय से पहले 9 अगस्त तक झण्डा पहुंच जाये यह सुनिश्चित कर लेना है। साथ ही मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर सुने और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को बूथ बदलकर कार्यक्रम में लगाये। प्रत्येक बूथ मे हर गली मोहल्ले मे प्रभातफेरी तिरंगा यात्रा निकालने कि तैयारी के साथ महापुरुषो की प्रतिमा व स्वच्छता माल्यार्पण का कार्यक्रम भी किया जाना है। 9 अगस्त जिसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है संगठन इसी दिन से अपना कार्यक्रम प्रारंम्भ करेगा। हम संकल्प ले ले कि प्रत्येक मोर्चा व प्रकोष्ठ विभाग भी अपने सभी मण्डलों मे 100 से 200 कि संख्या मे तिरंगा यात्रा निकालेगा यात्रा मे वन्दे मातरम गीत व रघुपति राघव राजाराम गीत भी बजना चाहिए। बैठक की
अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि तिरंगा हमारे देश कि आन बान शान है प्रत्येक नागरिक को इसका सम्मान करना चाहिए उन्होने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी अपने अपने मण्डलों मे बूथ स्तर पर जाकर हर घर मे तिरंगा झण्डा लगवाना सुनिश्चित करें आगे कहा कि तीन दिनो तक सभी मण्डलों मे प्रभात फेरीयां भी निकाली जायेंगी तिरंगे के सम्मान मे कोई कार्य करना बडे गर्व की बात है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस काम को बडे ही जिम्मेदारी के साथ निभायें इसे हम सभी कार्यकर्ता मिलकर सफल बनाये। बैठक मे मुख्य रुप से समाज कल्याण राज्यमंत्री संजय गोंड, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, अभिषेक सिंह चन्देल, अशोक मौर्य, रंजना सिंह, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोश शुक्ला, शंम्भूनारायण सिंह, कैलास बैसवार, गुडिया वर्मा, राकेश मेहता, अनूप तिवारी, पुष्पा सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, कमलेश चौबे, सुर्यमणी तिवारी, रविप्रकाश चौबे, सत्येन्द्र आर्य, सुरेन्द्र अग्रहरी, सोना बच्चा अग्रहरी, महेन्द्र पटेल, नार सिंह, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, गुडिया त्रिपाठी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासद उपस्थित रहे।