सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मीडिया फोरम आफ इंडिया के प्रांतीय अध्यक्ष पत्रकार चंद्रमणि शुक्ल की गत दिवस हृदय गति रुक जाने के कारण असामयिक निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में बुधवार को जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के सानिध्य में विनम्र अश्रुपूरित श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने श्री शुक्ल के असामयिक निधन को पत्रकारिता

जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। सरल, सौम्य, मृदु भाषी , संघर्ष शील श्री शुक्ल अपने घोर विरोधियों का भी यथोचित सहयोग एवं सम्मान करने में कोताही नहीं बरतते थे।उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व निश्चित रूप से सराहनीय रहा है। इस मौके पर पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प, धूपबत्ती अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, रचना तिवारी, राकेश शरण मिश्र, संतोष कुमार नागर, ज्ञानदास कन्नौजिया, नंदकिशोर विश्वकर्मा, रामानुजन धर द्विवेदी, पंकज पांडेय, संजीव कुमार श्रीवास्तव, डा०रमेश कुशवाहा,मेघविजय गढ़ी,राम कृपाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सलीम हुसैन,चंद्र मोहन शुक्ला एवं राज कुमार तिवारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal