स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास-संजय सिंह

वार्षिक इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
      

अनपरा।हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन स्थित रेनूपावर कर्मचारी मनोरंजनालय मे संस्थान के अध्यक्ष के पी यादव के दिशानिर्देशन मेें चल रहे इंडोर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित शतरंज , टेबल टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हेड अनुरक्षण, संजय सिंह एवं प्रमुख – कर्मचारी संबंध परेश ढ़ोले ने दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए  अपने संबोधन मे कहा कि हमारा संस्थान कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों के चतुर्मुखी बिकास के लिए सदैव तत्पर रहता है । तथा कहा कि खेल कूद से स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसके जरिये जहां आप अपने को स्वस्थ रख सकती हैं वहीं विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए क्षमता का विकास होता है। खेल कूद में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। समस्त गृृहणिया खेल की भावना से खेलें और उसका आनंद लें। एवं इसके साथ ही स्वच्छता पर विषेष महत्व  देते हुए गृहणियों को स्वच्छता के महत्व को बताया तथा अपने आस-पास स्वच्छ रखने के लिए कहा। प्रतियोगिता के पहले चरण में महिलाओं के ग्रुप ‘ए’ 21 वर्ष से 48 वर्ष में कैरम डबल में सुविधा तिवारी एवं सुनीता योगी ने विजय प्राप्त की। ग्रुप ‘बी’ 48 वर्ष से उपर में गायन्ती देवी एवं पुनम राय ने बाजी मारी टेबल टेनिस ग्रुप ‘बी’ 48 वर्ष डबल में सरिता सिंह एवं संतोष डिनोडिया ने बाजी मारी । निर्णायक की भूमिका मे अरबिंद राय एवं दारा सिंह रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे गोपाल मुखर्जी का सराहनीय सहयोग रहा ।

Translate »