घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। सबस्टेशन शाहगंज अंतर्गत औराही गांव के मिश्रा बस्ती में रविवार को गांव में पानी पीने की आपूर्ति करने वाले टैंकर चालक ग्यारह हजार बोल्टेज की चपेट में आने से झूलस गया जिसको आनन फानन में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम

पंचायत औराही मे बेलखुरी निवासी ट्रैक्टर चालक छोटेलाल यादव पुत्र पुरुषोत्तम उर्म लगभग 50वर्ष प्रतिदिन की भाति टैक्टर मे पानी टैंकर को जोडकर गांवों में ग्रामीणों को पानी पीने की आपूर्ति कर रहा था कि मिश्रा बस्ती के पास ग्रामीणों को पानी देने के उपरांत टैकंर पर चढकर शेष बचे हुए पानी को जैसे ही देखना चाहा काफी नीचे से लटक रहे ग्यारह बोल्टेज के विद्युत तार की चपेट में आ गया व गंभीर रूप से झूलस

गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से छोटेलाल गंभीर रूप से झूलस गया जबकि सबस्टेशन शाहगंज के जेई को हाईबोल्टेज तार लटकने की सूचना सेलफोन से कई महिनों से दी गई लेकिन विभागीय अधिकारी द्वारा ध्यान न देने से एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया। जबकि औराही के आदिवासी बस्ती के पास भी तार काफी नीचे से लटक रहा है जिससे अभी भी कभी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal