नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को समाज कल्याण राज्य मंत्री ने दी बधाई

जगदीश/ गिरीश तिवारी

डाला-सोनभद्र।नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व ओबरा विधायक प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति चुने जानें पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट कर उन्हें ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री गोंड ने रविवार कि शाम देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति चुने जाने पर द्रौपदी मुर्मू

से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर भेंट कर अपने पूरे प्रदेश वासियों की ओर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज कि प्रथम महिला को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने से एनडीए सरकार में आदिवासी समाज का गौरव निश्चित रूप से बढ़ा है इससे पूरे आदिवासीयों में खुशी की लहर है । द्रौपदी मुर्मू के रूप में देश को 15वां राष्ट्रपति मिल चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पुरी दुनिया को बता दिया है कि हम महिलाओं को पुरुषों के बराबर नहीं, बल्कि उनसे भी बेहतर मानते हैं।

Translate »