शाहगंज~सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया/आशुतोष सिंह )।प्रदेश सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत घोरावल तहसील क्षेत्र के ढुटेर गांव में हल्का लेखपाल नागेंद्र पाठक द्वारा खाता संख्या 557 की सरकारी रास्ते की नापी कर

ग्रामीणजनो की सहमती पर मध्य खड़ंजे से 6-6 फिट दोनों तरफ चिन्हांकन किया गया। इस दौरान लेखपाल ने अतिक्रमणकारियों को समय से अपना अतिक्रमण हटाने को कहा। अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही करने की हिदायत भी दी। लेखपाल ने बताया कि यह नापी विजय कुमार की

शिकायत पर की गई। उक्त कार्यवाही की जानकारी ग्राम प्रधान सुरसती देवी व पूर्व प्रधान गुलाब सिंह चौहान को भी लेखपाल द्वारा दे दी गई है। इस मौके पर छक्कू, सलीम, गिरजा, रामचंद्र, मुन्नीलाल, परासु, विकास, जगदीश, अनीता, खालीबुन, नूरजहां आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal