सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय पतंजलि योगपीठ के युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा रविवार को सलखन स्थित वृद्धाश्रम में एक दिवसीय योग शिविर का अयोजन किया गया। इस दौरान वृद्ध महिला व पुरुष को सूक्ष्म व्यायाम एवं प्राणायाम के द्वारा उनको अपने रोगों को दूर करने का तरीका बताया तथा सिर के दर्द के लिए भ्रामरी प्राणायाम , ब्लड प्रेशर के लिए अनुलोम विलोम एवं एलर्जी और सांस की बीमारी, दमा की बीमारी के लिए भ्रस्तीका प्राणायाम का अभ्यास कराया। अंत मे योगी
संकटमोचन ने एक छोटा सा भजन भी उनके बीच गा करके ताली वादन कराया तथा उनको बचपन की याद दिलाते हुए वरिष्ठ नागरिकों को खिलखिला कर हंसाया और उनके चेहरे पर रौनक लाने का प्रयास किया। वही शिविर में यथार्थ गीता देकर बुजुर्गों को सम्मानित कर कहा गया कि योग को करते हुए गीता के उपदेशों को पढ़िए जानिए और अन्य लोगों तक भी इसको पहुंचा कर अपने आचरण में व्यवहार में लाने का प्रयास करें। इस दौरान अनिल बीएल व मनीष ने भी योग और प्राणायाम सिखाने में सहयोग किया । योग शिविर में मुख्य रूप से सागर, शिवदास, बलराम, श्याम नारायण ,गंगाराम, जुलई राम, मान कुमारी, रुकमणी देवी, बुधना देवी, कलावती देवी, बिरंजिया देवी, भगवानी देवी, तेतरी देवी, केसरी देवी, कस्तूरिया देवी, चंदा देवी, कबूतर देवी, कर्मचारियों में रामप्रसाद, जवाहरलाल, सदानंद, राम जियावन आदि उपस्थित रहे।