विंढमगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला का हुआ आयोजन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में सुगर, उच्च रक्तचाप, पैथालॉजी, कोविड की जांच की गयी। इसके अलावा स्वास्थ्य कार्ड का पंजीकरण, वितरण व टीकाकरण किया गया व जांच कर दवा दी गई। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड, बनाने के लिए विएलई ओम प्रकाश भी उपस्थित थे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित सेवाएं जैसे मातृ- शिशु कल्याण, जननी

सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी व गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना व उनका प्रचार-प्रसार करना है। डा ने बताया की हर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन होता इसका लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिए
आंगनबाड़ी, और आशा बहु नजर नहीं आई। मौके पर फार्मासिस्ट रंजीत सिंह, लैब टेक्नीशियन फौजदार, एनम रेखा, एनम उर्मिला, सी एच ओ रिना यादव, आंख के डाक्टर संजय, सुरेश कुमार गुप्ता, पुरूषोत्तम, जिला विधिक प्राधिकरण सोनभद्र के पी एल बी अजय पासवान आदि मौजूद थे।

Translate »