बीजपुर (सोनभद्र)। पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी रिहन्द परियोजना के सीआईएसएफ यूनिट द्वारा शुक्रवार शाम परिसर में बृहद बृक्षारोपण अभियान के तहत फलदार और छायादार दो सौ पौधों का रोपण कर धरती पर हरियाली का संदेश देते हुए पौधों के रख रखाव और सुरक्षा के प्रति जवानों ने शपथ लिया। इस दौरान

इकाई के उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने फलदार और छायादार पौधों को लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जवानों को सम्बोधित कर कहा कि वृक्ष धरा की शान है हरियाली से पर्यावरण सन्तुलित रहता हैं और इंसान को शुद्ध हवा मिलती है। उन्होंने जवानों से कहा कि हरहाल में लगाये गए पौधों की सुरक्षा करना है । इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अग्नि देवचंद, निरीक्षक एमपी यादव, सीएस सिंह, एसके सिंह, सी डुंगडुंग , मुकेश कुमार चौधरी, अवधेश कुमार सहित परियोजना और सीआईएसएफ के अधिकारीगण उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal