राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विद्यालयों में मनाएगी स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को किया गया। प्रशिक्षण एवं संवाद के इस कार्यशाला में वाराणसी, विन्ध्याचल और आज़मगढ़ मंडलों के जिला समिति के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मंडल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने शनिवार को बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 01 अगस्त को देश भर के 1 लाख से अधिक विद्यालयों, 1000 से अधिक महाविद्यालयों, 100 से अधिक विश्वविद्यालयों में भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर भारत माता की वन्दना तथा स्वतन्त्रता आन्दोलन के वीर वीरांगनाओं के गौरवमयी त्याग, तपस्या व बलिदान के इतिहास से विद्यार्थियों, शिक्षकों व समाज के गणमान्य नागरिकों को समारोह पूर्वक अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम में भारत माता का चित्र व लोगो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा विद्यालयों में उपलब्ध कराया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र कार्यालय पर शनिवार को जनपद के समस्त जिला,ब्लॉक एवं

न्याय पंचायत वार प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं सह संयोजक इन्दू प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम संपन्न कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजक गणेश पाण्डेय तथा सह संयोजक डा बृजेश महादेव, रुद्र मिश्र, अखिलेश गुंजन, सौरभ कार्तिकेय, अरुणेश पाण्डेय, कौशर जहां सिद्दकी, कमलेश गुप्ता, मधु यादव, नीलू सिंह ने शत- प्रतिशत विद्यालयों पर कार्यक्रम करने की प्रतिबद्धता दुहराई।

Translate »