गुप्तकाशी दर्शन यात्रा पर हुआ मंथन

पांच अगस्त से निकलेगी गुप्तकाशी दर्शन यात्रा: रवि प्रकाश चौबे

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। पवित्र पावन श्रावण माह मे पांच अगस्त से निकलने वाली गुप्तकाशी दर्शन यात्रा को लेकर शनिवार को गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट से जुड़े सम्मानित सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर मे पूज्य स्वामी ध्यानानंद जी महाराज की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने कहा कि प्रकृति ही जीवन का आधार है जिसको सुरक्षित- संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है। आगे कहा पंचतत्व के अधिष्ठाता पंचमुखी महादेव मंदिर के महंथ लक्ष्मण दूबे ने कहा की एक चम्मच शुद्ध घी का

हवन करने पर एक टन आक्सीजन उत्पन्न होता है । बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने किया। आगामी यात्रा को मूर्त रूप देने हेतु नए पुराने सदस्यों ने अपनें-अपनें विचार व्यक्त किए। कहां की मानव सभ्यता को विकसित करने वाले आयामों को कैसे ठीक किया जाए। बैठक में संस्थान के संपादकीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार राजू, संदीप पांडेय, आलोक चतुर्वेदी, विपिन तिवारी, विकास चौबे, प्रशांत मिश्रा, रमेश चौबे, धीरेंद्र पटेल, विनीत तिवारी, अमित मिश्रा, बीएन सिंह, श्यामू मिश्रा, राजू चौबे, सुनील धर, शिव प्रकाश सिंह, शंभू नाथ पांडेय, राकेश पांडेय, पवन पांडेय सहित धर्म और संस्कृति तथा पर्यावरण के प्रति प्रतिबंध रहने वाले दर्जनों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Translate »