कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत कनेटी में ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ राशन ना देने की शिकायत की गई थी जिस संबंध में आज दिनांक 23 जुलाई को आपूर्ति अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कनेटी के ग्रामीणों को पंचायत भवन पर 11:00 बजे बुलाया गया था। जिसकी सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण 11:00 बजे ग्राम पंचायत पर पहुंचकर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का इंतजार करने लगे परंतु खाद्य आपूर्ति विभाग से कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं आया जिस कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने खाद्य

आपूर्ति अधिकारी एवं कोटेदार की मिलीभगत होने का आरोप लगाया। इस बीच प्रधान प्रतिनिधि शंकर पटेल ने बताया कि कोटेदार द्वारा लोगों से गाली गलौज किया गया व sc-st लगाने की धमकी दिया गया जिससे परेशान ग्रामीणों ने डायल 112 नंबर को सूचना देकर पुलिस को बुलाया पुलिस को आते देख कोटेदार मौके से फरार हो गया, ग्रामीण प्रेम नाथ द्वारा बताया गया की मेरा 3 महीने से अंगूठा लगाया जाता है परंतु राशन नहीं दिया जाता है कोटेदार द्वारा बताया जाता है कि आप का अंगूठा काम नहीं कर रहा है जबकि हमारे राशन की उठान हो जाती है यही आरोप ग्रामीण रामपति ने भी लगाया उनका कहना था कि हमारा भी अंगूठा लगवा लिया गया है परंतु राशन नहीं दिया जा रहा बुजुर्ग महिला चंद्रावती में बताया कि हमारा लाल कार्ड है परंतु हमें भी गल्ला नहीं दिया जाता है गांव की जमुना प्रसाद यादव ने बताया कि 11:00 बजे से इंस्पेक्टर साहब को आना था परंतु 2:00 बजे तक नहीं आये जब हमने फोन किया तो उन्होंने बताया कि अगर मैं वहां आ जाऊंगा तो विवाद हो जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Translate »