कृष्णशिला रेलवे साइडिंग, बाॅसी, अनपरा के पास भण्डारित कोयले को जब्त किया गया है

संजय द्विवेदी

सोनभद्र।कृष्णशिला रेलवे साइडिंग, बाॅसी, अनपरा के पास भण्डारित कोयले को जब्त किया गया है, भण्डारण स्थल का स्वामित्व, भण्डारण का प्रयोजन भण्डारण लाईसेंस के साथ जिला पर्यावरणीय समिति के समक्ष उपस्थित होकर एक सप्ताह में अपना पक्ष करें प्रस्तुत,अन्यथा की दशा में नियमानुसार की जायेगी कार्यवाही।

कृष्णशिला रेलवे साइडिंग, बाॅसी, अनपरा, सोनभद्र के पास भण्डारित कोयले में लगी आग से परिवेशीय वायु गुणता पर कुप्रभाव पड़ने के सम्बन्ध में प्राप्त जन शिकायत की जाॅच के लिए गठित समिति द्वारा 22 जुलाई, 2022 को उक्त स्ािल पर भण्डारित कोयले की जाॅच की गयी। जाॅच में उपस्थित स्ािानीय लेखपाल द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्ािल का क्षेत्रफल लगभग 32 बीघा एवं भू-राजस्व में एन0सी0एल0 दर्ज है। जाॅच टीम के समक्ष किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त स्ािल पर अनुमानित लगभग 01 मिलियन टन भण्डारित कोयले के सम्बन्ध में दावा प्रस्तुत नहीं किया गया। आम सूचना के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त भण्डारण स्ािल पर कोयले के भण्डारण सम्बन्धी वाॅछित प्रपत्र यथा भण्डारण स्थल का स्वामित्व, भण्डारण का प्रयोजन, भण्डारण लाइसेंस इत्यादि के साथ जिला जिला पर्यावरणीय समिति के समक्ष उपस्थित होकर जब्त किये गये कोयले को 01 सप्ताह के अन्दर रिलीज करा लें, अन्यथा की स्थिति में जब्त किये गए कोयले को विधि अनुसार निस्तारित करने की कार्यवाही की जायेगी।

Translate »