सुखा निवारण हेतु दी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सौजन्य से रुद्राभिषेक पुजा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत चिरुई ग्राम सभा पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में सभी आदिवासी वनवासी किसान प्राकृतिक पानी के सहारे ही अपनी खेती किसानी कर के जीवकोपार्जन करते चले आ रहे थे। लेकिन इस वर्ष समय से वर्षा न होने के कारण सभी किसान मायुस के साथ अकाल के आशंका से जुझ रहे थे।

इसी क्रम ग्रामीणों ने सुखा निवारण हेतु फुलवारी शिव मंदिर के प्रांगण में दी आर्ट ऑफ लिविंग वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से रुद्राभिषेक पुजा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से द आर्ट ऑफ लिविंग वेलफेयर सोसायटी बंगलौर से संन्यासी पण्डित के साथ चंद्रिका यादव,श्याम बिहारी गौड़, इन्द्र देव चेरो,मोहन पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »