सेन्ट जोसेफ की सौम्या भगत ने 98.6% के साथ किया रिहन्द टॉप

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शुक्रवार को 12वी सीबीएसई के परिणाम घोषित होते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखने लगी। एनटीपीसी रिहन्द के आवासीय परिसर में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा सौम्या भगत ने 98.6 %के साथ रिहन्द में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का रोशन किया। आस्था गुप्ता 96.2 के साथ दूसरे और राखी केशरी 94.6 के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही।सेन्ट जोसेफ स्कूल में कुल 37 बच्चों ने परीक्षा दिया जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा।

डी ए वी पब्लिक स्कूल विज्ञान वर्ग में मान्या गंगवार ने 96.6% के साथ विद्यालय में प्रथम 94.8% कोमल सिंह दूसरे और 91% के सिद्धार्थ जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे वही वाणिज्य वर्ग में 96% मो.असबाब प्रथम स्थान,91.4% मुस्कान दूसरे और 88.4 के साथ आयुष द्विवेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान वर्ग में उत्कर्ष वर्मा 96.2%प्रथम,प्रिया कुमारी 92.2% दूसरे और 88%के साथ कुमारी दीप्ति तीसरे स्थान पर रही और वाणिज्य वर्ग में कुमारी अदिति 88% प्रथम,तनु जायसवाल 81.6% दूसरे और 77% के साथ रजनीश तीसरे स्थान पर रहे। केन्द्रीय विद्यालय में कुल 39 बच्चों ने परीक्षा दिया जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा।

Translate »