पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु आईएनजेसीसीएस कटिबद्ध: दिलावर सिंह

देश के विभिन्न प्रांतों में हर महीने होने वाली बैठकों में कोर कमेटी के सदस्य करेंगे शिरकत

सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की केंद्रीय कार्य- समिति ने तय किया है कि प्रत्येक माह अलग-अलग प्रान्तों के अलग अलग क्षेत्रों में संगठन के होने वाले आयोजनों में कोर कमेटी के चयनित प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह जानकारी गुरुवार को

आईएनजेसीसीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने देते हुए बताया है की बैठकों में प्रतिनिधियों द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के हितों की मांग जोरदार तरीके से उठायी जायेगी। सरदार दिलावर सिंह के अनुसार 23 जुलाई 2022 को संगठन की टीम मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं उत्तर प्रदेश के झांसी को प्रस्थान करेगी। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात वहां से 27 जुलाई को वापस आएगी। इसी तरह 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात सोनभद्र एवं मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर कोर कमेटी के सदस्य दोनों जनपदों के पौराणिक एवं पर्यावरणीय तथा धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण एवं उसके बारे में शोधात्मक रिपोर्ट तैयार करेंगे। सितंबर में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जनपद में कार्यक्रम आयोजित होगा और अक्टूबर में मध्य प्रदेश बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्यक्रम प्रायोजित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया है कि देश भर में होने वाले कार्यक्रमों में जिन पत्रकार बन्धुओं को भाग लेने की इच्छा हो वे केंद्रीय सूचना कक्ष के मोबाइल नंबर 9839109739 पर संपर्क कर सकते हैं।

Translate »