जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र।ओबरा विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने गुरुवार को अपनी पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ के साथ आदिवासियों कलाकारों के बीच देश के 15 वें राष्ट्रपति व एनडीए कि उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कि जीत का जश्न आदिवासी संस्कृति करमा, रचकर्मा, डोमकच, सिंघारापार्टी, झूमर, सइलों कि नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई । जीत के जश्न का काफिला आदिवासी कार्यालय बग्घानाला से ढोल नगाड़े के साथ शुरुवात होकर शाम पांच बजे ओबरा विधानसभा कार्यालय पर समाप्त हुआ। समाज

कल्याण मंत्री श्री गोड़ ने बताया की पूरे आदिवासीयों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ जीत का जश्न मनाया जा रहा है आज पूरा देश आदिवासी समाज,भारतीय जनता पार्टी एनडीए व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बना करके देश मे एतिहासिक कदम है, आदिवासी समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी व देश के प्रधानमंत्री का ऋणी रहेगा।चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने कहा कि आदिवासी समाज को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन करके देश के समस्त आदिवासी समाज का गौरव प्रधानमंत्री ने बढ़ाया है। यह केवल एनडीए की सरकार में संभव हो पाएगा।

इस दौरान केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान चेयरमैन वेलकप संजय सिंह, चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, विधान सभा प्रभारी उमेश पटेल,अंजनी कुमार वर्मा, विश्वजीत मौर्या, छोटू, प्रदीप निषाद, मुकेश चौधरी, टाटा चौधरी, बंजरगी निषाद, नागेश्वर गौड़, जोखन खरवार, दीना खरवार, ऊर्मिला फुलव़ती, ओमप्रकाश शर्मा, एड श्री राम टेकाम, समेत सैकड़ों की संख्या महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal