सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। एक्शन एड /यूनिसेफ के सहयोग ग्राम पंचायत रैपुरा में किशोरी बालिकाओं के साथ ब्लाक कोर्डिनेटर कमलेश कुमार के द्वारा बुद्धवार को बैठक किया गया। बैठक के दौरान कमलेश कुमार ने बताया कि हमारे समाज का तभी बदलाव हो सकता है जब तक कि सभी बच्चे शिक्षित न हो जाए। शिक्षा विकास कि कुंजी है 06से 14वर्ष की बच्चो की निशुल्क शिक्षा मिलना चाहिए यह उनका संविधानिक अधिकार है। इस लिए कोई भी बच्चा स्कूल से ड्रॉप आउट न हो । सभी शिक्षित हो। तभी बाल श्रम और बाल विवाह पर रोक लगाई जा सकती है । बाल मजदूरी और बाल विवाह रुकेगा तभी विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है इसके मजबूत पहल के लिए किशोरियों का समूह निर्माण किया जा रहा है।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक राज कुमार , आगनवाड़ी संगीता देवी , मिनी आगनवाड़ी सुनीता देवी, किशोरी बच्चियां व अभिभावक, माताएं आदि ने प्रतिभाग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal