हाथ उठाकर कोटेदार के चुनाव का ग्रामीणों ने किया विरोध

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। आज घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत खजुरौल में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन होना था जिसमें ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में मुनादी कराकर ग्रामीणों को बुलाया गया था एवं राशन की दुकान का चयन किया जाना था जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव का कहना था कि ग्रामीणों द्वारा राशन की दुकान के दावेदारों का हाथ उठाकर समर्थन कर चयन किया जाएगा जिसमें ग्रामीणों ने हाथ उठाकर समर्थन करने से इंकार कर। दिया बताते चलें कि ग्राम पंचायत खजुरौल की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त हो गई थी उसी क्रम में आज

दिनांक 20 जुलाई को खुली बैठक बुलाकर दुकान का चयन करना था जिसमें गांव की ही दो युवा कोटेदार की दावेदारी में आगे आए थे परंतु ग्रामीणों का कहना था कि दोनों आवेदक गांव की ही है अतः हम लोग युक्त मतदान करके ही राशन की दुकान का चयन करेंगे हम लोग किसी के तरफ से ना तो लाइन में लगेंगे ना ही हाथ उठाएंगे इससे अगर ऐसा करते हैं तो हम लोगों को निकट भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परंतु ग्राम सचिव प्रधान का कहना था कि इस तरह का मतदान कराने का कोई भी प्रावधान नहीं है इसलिए हम लोग चुनाव नहीं करा सकते हम लोग हाथ उठाकर ही दुकान

का चयन करेंगे जिस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हो गया अंततः ग्रामीणों का कहना था कि एक दावेदार को ग्राम प्रधान का समर्थन प्राप्त है इसलिए हम लोग को तो मतदान करेंगे जिस कारण दुकान चयन की प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा और ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि अगला चुनाव डेट 30 जुलाई को रखा गया है। इस बाबत किसी उच्चाधिकारी का आदेश चुनाव द्वारा दुकान का चयन करने का आता है तो हम लोग उस प्रक्रिया को अपनाएंगे जिस कारण आज की बैठक में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया और अगला चुनाव 30 जुलाई को कराने का फैसला लिया गया जिसका उपस्थित ग्रामीणों ने समर्थन देकर स्वागत किया।

Translate »