दो दिन पहले झाड़ियों में मिले शव कि हुई शिनाख्त

जगदीश/ गिरीश तिवारी

डाला-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में तीन पहले बरामद शव की शिनाख्त बुधवार को मृतक के परिजनों द्वारा कर ली गई। मृतक की पहचान डाला लक्ष्मणनगर निवासी दुर्गा प्रसाद के रूप में की गई।चोपन थाना पहुंचे परिजनों ने तस्‍वीर देखकर शव कि पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव उनको सुपुर्द कर दिया। मृतक की पत्नी रीता देवी द्वारा बताया गया कि की वह पति बच्चों सहित चोपन थाना अंतर्गत कैम्हापान गांव में मायके में रहती थी।रविवार को वह कैम्हापान से डाला लक्ष्मण नगर अपने घर जाने के लिए निकले थे मंगलवार कि सुबह पता चला की वह अपने घर नही पहुंचे हैं। जिसके बाद सुबह से देर शाम तक रिश्तेदारों व जान पहचान वालों के यंहा खोजबीन की गई लेकिन कंही पता नहीं चल सका। मृतक की पत्नी रीता देवी ने अपने देवर छत्रधारी के साथ गुमशुदा होने की जानकारी डाला पुलिस को देकर गुरमुरा रेलवे स्टेशन के पास मिले शव की तस्वीर देखने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने फोटो व पास में रखा जूता दिखाया तो रीता ने उनकी पहचान अपने पति दुर्गा प्रसाद के रूप में की। इसके बाद डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

Translate »