रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जरहा न्याय पंचायत में प्राइमरी विद्यालय के हजारों बच्चों को एक साथ कृमि रोधक दवा खिलाया गया। सरकार द्वारा स्वाथ्य बिभाग की ओर से दवा की ब्यवस्था बीजपुर, सिरसोती, जरहा, नेमना, डोडहर , रजमिलान , महुली, लीलाडेवा, खम्हरिया, झीलों, महरिकला, सिंदूर, इंजानी के दर्जनों ग्रामीण प्राइमरी विद्यालयो में की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ने अपने अपने स्कूल के बच्चों को दूध के साथ एक
गोली कृमि रोधक दवा की खुराक खिला कर बच्चो में खून की कमी तथा कुपोषण से बचाव को दूर करने का टिप्स अपनाया। बताया गया कि बच्चों के पेट मे कृमि होने से शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जाता है इसके अलावा बच्चो को थकान जैसी बीमारी और कमजोरी पकड़ लेती है यह दवा खिला देने से कीड़ी से मुक्ति मिल जाती है।