कोन सोनभद्र – समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोन के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क उपकरण मापन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें से 111 बच्चों को उपकरण हेतु उपयुक्त पाया गया ! समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक पी0पी0सारंगी ने शिविर में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिव्यांगता को अभिशाप समझना सबसे बड़ा पाप है, क्योंकि मनुष्य में यादि

किसी कारण से दिव्यांगता हो गई है तो ईश्वर उस मनुष्य में दूसरी विशेषताएं प्रदान कर देता है, आज देखने में आ रहा है कि दिव्यांग बहुत से क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि देश का नाम रोशन कर रहे हैं, आवश्यकता है उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान देने की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पांडे ने कहा कि, दिव्यांग जनों के हेतु बहुत ही कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को संवेदनशील रहना चाहिए क्योंकि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा की भी व्यवस्था है। इस अवसर पर विशेष शिक्षक ने सहायक उपकरणों की देखभाल और रखरखाव के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। । इस अवसर पर दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal