हाथ उठाकर कोटेदार के चुनाव का ग्रामीणों ने किया विरोध

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। ब्लाक के खजुरौल ग्राम पंचायत में कोटेदार के चयन की प्रक्रिया 20 जुलाई को होगी नए कोटेदार का चयन बुधवार को ग्राम खजुरौल में ग्रामीण जनता करेगी इस बात की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा गांव में मुनादी करा कर दी गई। ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया कि कोटेदार का चुनाव लोगों द्वारा हाथ खड़ा कर किया जाएगा इस बाबत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी घोरावल एवम् उप जिला अधिकारी घोरावल को पत्र देकर मांग की है कि जिस

प्रकार चुनाव गोपनीय ढंग से किया जाता है उसी तरह से कोटे का भी चुनाव किया जाए ताकि चुने गए कोटेदार के अंदर किसी के प्रति किसी तरह का द्वेष भावना उत्पन्न न हो खुली बैठक के तौर पर हाथ उठाकर न कराया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह से भविष्य में ग्रामीणों को द्वेष और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है हाथ उठाकर चुनाव कराने से निश्चित ही कोटेदार के अंदर ग्रामीणों के प्रति देश भाव उत्पन्न हो जाएगा। ग्रामीणों ने मांग कि हैं कोटेदार के लिए गांव से ही जुड़े दो व्यक्ति उम्मीदवार हैं इसलिए हाथ उठाकर चयन नहीं किया जा सकता मतदान प्रक्रिया अपनाने में ग्रामीणों को किसी तरह का दबाव नहीं रहेगा इस प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए ग्राम प्रधान तथा सचिव को आदेशित किया जाए।

Translate »