
शक्तिनगर सोनभद्र।एसएचओ शक्तिनगर नागेश कुमार सिंह मय हमराह चोरी के समान बरामद कर आरोपी को भेजा जेल ।बताते चले कि बीते दिनों थाना स्थानीय पर वादिनी सच्ची रानी पत्नी नवीन सिंह निवासी निमियाटाड बस्ती थाना शक्तिनगर सोनभद्र की तहरीरी सूचना पर मु 0 अ 0 सं 0 102/2022 धारा 380 , 457 भा 0 द 0 वि 0 पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र द्वारा बांछित / वारण्टी / पुरस्कार घोषित अपराधियो गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में थाना स्थानीय से पुलिस टीम गठित कर अपराधियों की धर पकड हेतु मैं थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह , ब 030 नि 0 राजेश कुमार यादव मय हमराह कर्मचारीगण के साथ कोटा तिराहा पर पर मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की आपके मुकदमे से अभियुक्त शकील पुत्र नसीर निवासी निमियाटाड थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र चोरी के माल के साथ खड़िया तिराहे से कही जाने की फिराक में है जिस पर समस्त पुलिस बल द्वारा खडिया तिराहे पहुचे मुखबीर द्वारा दूर से इशारा कर उस व्यक्ति को बताकर हटबढ गया हम समस्त पुलिस बल एकबारगी दबिश देकर दिनांक 19.07.2022 समय करीब 05.30 बजे भोर में खडिया तिराहे से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किये गये शकील पुत्र नसीम मोहम्मद निवासी निमियाटांड चिल्काटांड बस्ती , थाना शक्तिनगर , सोनभद्र उम्र 19 वर्ष बदरियाफ्त पूछने पर बताया कि साहब बचपने से गलत लोगो के साथ में रहने से नशे की आदत लग गई और मै गलत लोगो के साथ कुछ गलत कार्य कर दिया । पूर्व मे मै चोरी के मुकदमे मे जेल भी गया हूँ । साहब कल दिनांक 17 / 18.07.2022 की रात्रि मे मुहल्ले मे रामकेश गुप्ता के किराये के मकान मे रह रही किरायेदार श्रीमती सच्ची रानी के बार्जे के सहारे व गलियारे के सहारे होते हुए उनके घर चला गया और उनके घर के अन्दर का दरवाजा का ताला पिलास से खोलकर अन्दर चला गया , संयोग से मैने जिस झोले का तलाशी लिया उस झोले मे सोने की दो चैन , टप्स , झुमका व नगदी 23500 / – रूपया व दो मोबाइल मिल गया । जिसे लेकर तुरन्त ही बाहर निकला और मै गलियारे से होते हुए बार्जे के समीप लगा खम्बा से नीचे उतर गया , करीब उस समय साढे तीन व चार बज रहा था , मै सोचा कि कही जाता हूँ तो पकड़ा जा सकता हूँ और मै जंगल की तरफ चला गया , साथ ही पूर्व में अन्य जगहो से तीन मोबाईल एन्ड्रायड चोरी करके छिपाकर रखा था जिसे बेचने हेतु ले जा रहा था आज मै पैदल ही खड़िया तिराहे पर पहुँचा था , साधन का इन्तजार कर ही रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । मु 0 अ 0 स0-102 / 2022 धारा 380 , 457 , 411 414 भा 0 द 0 वि 0 अभियुक्त शकील पुत्र नसीम मोहम्मद निवासी निमियाटांड चिल्काटांड बस्ती , थाना शक्तिनगर , सोनभद्र उम्र 19 वर्ष विवरण बरामदगी : 1- 05 अदद मोबाईल 2- 01 जोड़ी झुमका 3- 02 अदद चैन पीली धातु का 4- 01 अदद टप्स पीली धातु की पीली धातु का 5- 01 अदद झुमका पीली धातु की 6 नगदी रुपया कुल 22829 / – रुपया गिरफ्तारी टीम 1- थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह 2- व 0 उ 0 नि 0 राजेश कुमार यादव 3- का 0 उपेन्द्र चौधरी 4- का 0 सुरेश कुमार यादव 5- का 0 अमित चौहान
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal