सरकारी हैण्ड पम्प में जगह-जगह समरसेबूल लगाने का नगरवासियों ने जताया विरोध

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र । चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा वार्ड दो और वार्ड 9 में सरकारी हैण्ड पम्पो में समर सेबुल लगाने से जल स्तर नीचे चले जाने से सरकारी हैण्ड पम्पो पानी देना बंद हो जाने से पानी पीने की समस्या बढ़ गई है। जिसकी शिकायत नगरवासियों ने नपाध्यक्ष से कर के इससे निजात दिलाने के साथ स्वच्छ जल मुहैया कराने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में नेत्रपाल पूर्व सभासद ने बताया कि वार्ड दो

में कुछ लोगों ने सरकारी हैण्ड पम्प में अपने नीजी स्वार्थ के लिए समर सेबुल‌ लगा ने से इन दिनों भीषण गर्मी से जल स्तर पानी का नीचे चले जाने से पास पड़ोस के लोगों को पानी के लिए दुरदराज जाना पड़ता है। इसी तरह वार्ड 9 में भी लोगों के द्वारा समर सेबुल लगाने से पानी पीने की समस्याएं उत्पन्न हो गई है। चुर्क गुरमा नगर पंचायत के नगरवासियों ने सम्बन्धि विभागीय अधिकारी से अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के सुनील कुमार अधिशासी अधिकारी से सेल फोन से जानकारी चाही तो पूरी घंटी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

Translate »