सीएसी बाल विद्यालय का विंढमगंज थाना अध्यक्ष सूर्यभान ने फिता काट कर किया शुभारंभ

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत आदर्श नगर में आज सीएससी बाल विद्यालय का थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप धूप के पश्चात फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण के बीच प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आदर्श नगर में सीएससी बाल विद्यालय खोलने से यहां के स्थानीय नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने से बहुत सारे मार्ग खुल सकते हैं बशर्ते इस विद्यालय में शिक्षण कराने वाले

गुरु जन पूरी तन्मयता के साथ छात्रों को शिक्षण कार्य के प्रति अपना जीवन समर्पित करें, तभी विद्यालय के नाम के साथ साथ गांव का भी नाम रोशन होगा तथा विद्यालय परिवार को नौनिहालों के शिक्षण कार्य कराने हेतु सामग्री खरीदने के लिए 2100 रुपए की सहायता राशि दी तत्पश्चात सीएससी बाल विद्यालय के डायरेक्टर ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि यह विद्यालय शासन के द्वारा निर्देश के पश्चात सीएससी बाल विद्यालय खोला गया हैं नौनिहालों को उच्च शिक्षा, तकनीकी समर्थित सरल शिक्षा की सुविधा, किफायती फीस, प्राकृतिक

प्रतिभा को उभारना, s.m.s., व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों के बारे में जानना, आदर्श छात्र शिक्षक अनुपात के तहत शिक्षा देना, सुरक्षित कैब सुविधा उपलब्ध कराना, प्यार व देखभाल का माहौल बनाकर शिक्षा देना, समर्पित महिला शिक्षण स्टॉप के द्वारा नौनिहालों को शिक्षा देने का काम कराया जाएगा साथ ही साथ आदर्श नगर जो शिक्षा के क्षेत्र से वंचित रहा करता था उसकी भरपाई सीएससी बाल विद्यालय के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया गया है इस विद्यालय में शिक्षण कार्य कराने वाले समस्त शिक्षक के द्वारा पूरे शिक्षण का माहौल बना कर बच्चों के अंदर दबी हुई प्रतिभा को उभारने का काम करेंगे स्थानीय नौनिहालों के अभिभावकों को किसी भी तरह का शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार दृढ़ संकल्पित है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश किशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रेमचंद वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता ,रमेश रावत ,सुरेंद्र रावत , एडवोकेट चंदन कुमार, अजय पासवान ,पुनीत चौबे ,गुलशन,निरंजन, सुषमा केसरी ,सुमन लता,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी,रूपा देवी, लवकुश, मनीष मद्धेशिया, सीमा देवी, संजीव गुप्ता, दीपक, मोना कुमारी, राधिका देवी ,शिक्षीका शांति, पूनम देवी, रिया,आदि मौजूद थे

Translate »