बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार और शांतिनगर पुनर्वास प्रथम में अघोषित बिजली कटौती से जहां ग्रामीण भीषण गर्मी में बिलबिला गए हैं वही पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बीजपुर बाजार सहित पुनर्वास कालोनी में एनटीपीसी रिहंद द्वारा पिछले 25 वर्षों से टेंडर प्रक्रिया द्वारा बिजली सप्लाई की जा रही है। पिछले दो साल पहले हुए टेडर के बाद ठेकेदार ने अवैध बिजली कनेक्शनों की भरमार कर दी आए दिन ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में खराबी रहने से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है। बताते चले कि पिछले सात जुलाई को बिजली कटौती के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने एनटीपीसी स्वागत गेट जाम कर दिया तथा एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी तब दुद्धी तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा व स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर एनटीपीसी प्रबंधन से वार्ता कर मामले को सुलझा लिया था। लेकिन एक सप्ताह के भीतर दोबारा बिजली की वही स्थिति बन जाने के कारण ग्रामीणों मे दुबारा आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने जनहित में एनटीपीसी प्रबंधन से आग्रह किया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की दुर्व्यवस्था को संज्ञान में लेकर तत्काल सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति बहाल करे अन्यथा इस बार ग्रामीण और ब्यवसाई आर पार की लड़ाई और धरना प्रदर्शन के मूड़ में हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal