हिंडालको महान के युवा कर्मियों ने लिया हरित क्रांति का संकल्प

सिगरौली।पर्यावरण का संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। हिंडालको महान ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिये कमर कस ली है। इस सावन में हजारों पौधारोपण करने का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प है,जिसमे आज 250 से ज्यादा पौधे लगाकर शुरुआत किया गया। हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख सेन्थिल नाथ व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी का भी यही लक्ष्य है कि हिंडालको महान प्लांट को इको फ्रेंडली प्लांट व प्रदूषण रहित प्लांट के रूप में जाना जाय। हिंडालको महान के पावर प्लांट प्रमुख चंद्र शेखर सिंह व ऑपरेशन हेड आर.पी.सिंह के नेतृत्व में युवा इंजीनियर्स के साथ साथ अन्य विभागो के कर्मियों ने वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी निभाई ।कंपनी के पावर प्लांट प्रमुख चन्द्र शेखर सिंह ने बताया की जिस भूमि में हम वृक्षारोपण कर रहे हैं यह स्क्रैप एरिया था अब इसे इको पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है,हम सब अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये,व पर्यावरण को बचाने के लिए संस्थान द्वारा जगह-जगह पौधरोपण करना समय की मांग है।वही ऑपरेशन हेड आर.पी.सिंह ने बताया कि पौधा लगा कर हम ग्रीन महान प्लांट बनाने के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं साथ ही हम सब प्रत्येक नागिरक व अन्य लोगों को प्रेरित करें कि वह अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अपने गृह ग्रामो में भी एक-एक फलदार वृक्ष जरूर लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने स्मेल्टर हेड शशि कुमार,पर्यारण प्रमुख उत्पल सरकार,मैकेनिकल हेड आदर्श के साथ साथ कई विभागों के विभाग प्रमुख व सहकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Translate »