समाज का आईना प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ नहीं सुरक्षित, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

गुरमा-सोनभद्र (मोहन गुप्ता)। चोपन थाना सलखन न्याय पंचायत परिक्षेत्र के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृध्दा आश्रम सलखन के प्रांगण में प्रबुद्ध व्यक्तियों और क्षेत्रीय कलमकारों की आवश्यक बैठक की गई। जिसमें दो दिन पूर्व हुए दो पत्रकारों पर जान लेवा हमला की कड़ी नींदा करते हुए क्षेत्रीय कलमकारों और प्रबुद्ध व्यक्तियों ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। समाज सेवी प्रबुद्ध शम्भूनाथ त्रिपाठी ने कहा कि समाज की आईना कहे जाने वाला प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ भी आज के परिवेश में सुरक्षित नहीं है।तो पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में आम जनमानस क्या स्थिति होगी। दोषी हमलावरों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की । इसी क्रम में एम. पी. गुप्ता, राकेश चौबे, बी. पी. गौतम, विनय मिश्रा, अरविंद चौबे, सफरुद्दीन, मोहन पाण्डेय, नीरज सिंह, ओमप्रकाश, सुमेर प्रसाद, रवि सिंह कलमकारों समेत सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे डालने की मांग की है।

Translate »