सोनांचल के खलियारी में तड़तड़ाई गोलियां !

असलहा बन्द हमलावरों ने पत्रकारों पर दागी गोलियां, घायल

बाइक सवार हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम, कयासों का बाजार गर्म

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूरी खलियारी कस्बे में बीती रात गोली चलने की घटना के कुछ देर बाद ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी क्षेत्र वासियों को होते ही यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को तत्काल वैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जिले की स्वास्थ्य एवं पुलिस महकमा घायल पत्रकारों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर भेज दिया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य बतायी गयी।
घटना के बाबत हमले में पत्रकार श्याम सुन्दर पाण्डेय ने बताया कि उनके साथ पत्रकार विजय शंकर पाण्डेय व रामसूरत बाजार स्थित एक होटल में बैठे थे। उसी समय दो हथियार बन्द पल्सर सवार अज्ञात बदमाशों ने वहां पहुंचकर गोलियां दाग दी। वो कुछ समझ पाते इससे पहले उन्हें गोली लग चुकी थी जिससे अफरा – तफरी मच गई। हमलावर हेलमेट पहने हुए थे और रात्रि के वक्त अंधेरा होने के कारण उनकी पहचान नही हो पाई जिससे मौके का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया अपर जिलाधिकारी समेत एडिशनल एसपी व सीओ सिटी फौरन जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बाबत जानकारी ली और मामले को गम्भीरता से लेते आस-पास के थानों की फोर्स घटना स्थल पर रवाना कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई। हालांकि घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों को धर दबोच पाने में जनपद पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस अधीक्षक की माने तो हमलावर जल्द घर दबोच लिए जाएंगे।

Translate »