अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसेवानंद कॉलेज चुर्क में साइबर जागरुकता अभियान के तहत किया गया जागरुक

सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा हरसेवानन्द इंटर/डिग्री कॉलेज चुर्क जनपद सोनभद्र में साइबर जागरुक अभियान के तहत साइबर अपराध जैसे- सीम कार्ड के माध्यम से होने वाले

फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड, लॉटरी का लालच देकर होने वाले

फ्रॉड, ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाये गये तथा जागरुकता सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किया गया I इसी क्रम में यातायात नियमों के

बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए उनका पालन करने हेतु जागरुक किया गया तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, यातायात प्रभारी, पत्रकार, कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Translate »