सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय वित्त मंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के ने कहा जीएसटी काउंसिल की 47वी बैठक में खाद्य सामाग्री जैसे दुध, दही, पनीर, चावल, गेहूं, आटा, दाल, गुड़ आदि पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है जो न जनहित मे है न व्यापार हित मे इससे महँगाई बढ़ेगी और आम जनता व व्यापारी सभी परेशान होंगे। जनहित में इस निर्णय को तत्काल वापस लिया जाय । वरिष्ठ जिला

उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल ने कहा कि प्रधान मंत्री जी ने कहा था कि जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा फिर भी लगाया जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है। नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल ने कहा आनलाइन खुदरा ट्रेडिंग बन्द हो, नहीं हुआ तो बाजार बरबाद हो जायेगे बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनियो का मनमानी बढेगी बड़ी संख्या में बेरोजगारी फैल जायेगी। ज्ञापन सौपने के दौरान जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी ,युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला संगठन मंत्री अजित जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल, किराना अध्यक्ष श्याम केशरी, जिला उपाध्यक्ष युवा आनंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल , जिला कोषाध्यक्ष बचाओ केशरी, नंद लाल कुशवाहा, जनार्दन कुशवाहा , दीप चंद जायसवाल, संदीप जायसवाल, दिनेश गुप्ता अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal