गुरमा~सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से शक्ति वन योजना के तहत कारागार में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मानवाधिकार संगठन की महिला शाखा की पदाधिकारियों के व्दारा 75 विभिन्न प्रकार के फलदार,
औषधीय पौधों को भेंट किए गए तथा स्वयं भी फावड़े, खुरपियों से गड्डे खोदकर पौधरोपण किया गया। महिला संगठन का जज़्बा देखने लायक था। इसी क्रम में बंदियों ने भी पौधरोपण कर समाज को प्रर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि वृक्ष ही हमें प्राणवायु आक्सीजन प्रदान करते हैं प्रर्याप्त आक्सीजन की उपलब्धता पौधरोपण द्वारा ही सम्भव है।