500 ग्राम हेरोइन (कीमती 50 लाख रुपये) के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
शाहगंज-सोनभद्र। बुधवार को क्राइम ब्रांच एवं थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उचका ग्राम में नदी के पुल के पास से मारुती एक्सप्रेसो कार (MP 66 CA 1261) से चार अभियुक्तगण सूरज कुमार शाह पुत्र रतिलाल शाह, बुत्रु कोल पुत्र रामलखन, सुनील कुमार साकेत पुत्र रामकरन साकेत निवासीगण नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 03, विन्ध्यनगर, सिंगरौली, मध्य प्रदेश कमलेश कुशवाहा पुत्र रामजी कुशवाहा, निवासी वार्ड नम्बर 21 विन्ध्यनगर, सिंगरौली, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 500 ग्राम हेरोइन (कीमती 50 लाख रुपये) व 44900 रुपये नगद बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0- 44/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 शशिभूषण, प्रभारी स्वाट टीम, संजय कुमार पाल थानाध्यक्ष शाहगंज, उ0नि0 केदारनाथ मौर्या, चौकी शाहगंज, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, का0 सतीश कुमार सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट / एसओजी टीम, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 सौरभ कुमार राय, का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम, का0 लवलेश पाण्डेय, का0 उमंग गुप्ता, का0 रामेश्वर प्रसाद, का0 रामनिवास यादव थाना शाहगंज शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal