शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 66000 रुपये बरामद

संवाददाता–संजय सिंह

मंगलवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वादी दिनेश सिंह पुत्र कुमरसेन निवासी नैवाड़ा, थाना हलैना, जनपद भरतपुर, राजस्थान की तहरीर पर शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने तथा वादी के रुपये व कपड़े आदि ले लेने सम्बंधी प्रकरण में थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 499/2022 धारा 419, 420 भादवि से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्तगण 01. अशोक चौहान पुत्र प्रभु चौहान निवासी अकछोर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 45 वर्ष 02. शहादत अली पुत्र जुल्ला निवासी उचका, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 37 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर चण्डी तिराहा के पास से आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 66000 रुपये बरामद कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी का विवरणः-
01. अभियुक्त अशोक चौहान उपरोक्त के कब्जे से कुल 36,000 रुपये ।
02. अभियुक्त शहादल अली उपरोक्त के कब्जे से कुल 30,000 रुपये ।

पुलिस टीम का विवरणः-
01. उ0नि0 मो0 एश खान, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
02. आरक्षी सुशील सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
03. आरक्षी रविन्द्र सरोज, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
04. आरक्षी चालक रणंजय सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

Translate »