डाला में बालकों, बालिकाओं को साइबर अपराध के रोकथाम व बचाव के सम्बन्ध मे दी जानकारी व किया जागरूक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी डाला मनोज कुमार ठाकुर द्वारा आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज डाला में बालकों/बालिकाओं को साइबर अपराध के संबंध में अभिय़ान चलाकर हो रहे साइबर अपराध के बारे में व उनसे बचाव के बारे में निम्नलिखित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

साइबर अपराध से कैसे बचे:

  1. साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी को एकत्रित करते है और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते है । किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा/शेयर न करें । जैसे कि आपकी सरकारी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर, पिन इत्यादि ।
  2. अपने पासवर्ड को जटिल रखें (अर्थात अक्षरों – जैसे a, b, c, संख्याओं। जैसे 1, 2, 3 और विशेष अक्षरों–जैसे @, #, % को मिलाकर पासवर्ड बनाये) और उसे किसी के साथ साझा न करें। विभिन्न साइटों/ऐप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें ।
  3. ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक/ मुफ्त वाईफाई का उपयोग न करें ।
  4. साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है ।
  5. सिम ब्लाक/एक्सपायर का संदेश प्राप्त होने पर दिये गये नम्बरों पर वार्तालाप न करें ।
  6. फोन पर कैश रिवार्ड को अपने खाता में लेने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के बताये हुये नियमों का पालन न करें ।
  7. कभी भी बैंक खाते, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, ओटीपी के विवरण इमेल या फोन पर किसी से शेयर न करें ।
  8. फेसबुक पर किसी भी अनजान व्यक्ति का फे्न्ड रिक्वेस्ट व वीडियो काल स्वीकार न करें ।
  9. किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नं0 -1930 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें ।
  10. किसी भी सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें ।
  11. विवादित पोस्ट को शेयर ना करें जैसे-धार्मिक, जाति, इत्यादि ।
Translate »