बीजपुर (सोनभद्र)। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत महरिकला, टोला गोलवाडॉड़ में पीडब्ल्यू बिभाग से बनाई जा रही सम्पर्क मार्ग में ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए जिलाधिकारी से जाँच की माँग की है। इस बाबत ग्रामीण चतुर्गुन , शंकर ,भोला प्रसाद , जगदीश, हरिशंकर, दयाशंकर , विश्वनाथ सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि चतुर्गुन के घर से रवि सोनी के घर तक लगभग 80 लाख की लागत से एक किलोमीटर तक बनने वाली सड़क में सुकृत के खदान की जगह लोकल पहाड़ी से अबैध खनन कर पत्थर और गिट्टी, बालू उपयोग में लाया जा रहा है । इतना ही नहीं घटिया निर्माण कर सरकारी धन का बन्दरबांट में कार्यदायी संस्था लगी हुई है। आरोप है कि सड़क
किनारे बनाएं जा रहे 400 मीटर साइड वाल में आस पास के पहाड़ी से बोल्डर और नाले का बालू लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर गौर करें तो 80 लाख की लागत से बनवाई जा रही सम्पर्क सड़क मात्र 25 लाख में बना कर ठेकेदार धन का बन्दरबांट करने में लगा हुआ है। इस बाबत ठेकेदार धर्मेंद्र कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने सेल फोन पर बताया कि आदमी थोड़ा बहुत तो खराब मैटेरियल लगा ही देते है अब उनको कौन रोकेगा! मानक के विपरीत कार्य पर उन्होंने कहा कि वह तो करना ही पड़ता है ऊपर से नीचे तक अधिकारी भी तो बैठे हैं। इस बाबत जेई लोकनिर्माण विनोद भारतीय से फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन ही नही उठाया।