जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में हाथीनाला पुलिस व पीएसी बल ने सोमवार को ग्राम चक गरदरवा व गरदरवा के जंगलों में सघन कांबिंग किया। इस दौरान पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन दूर दूर तक गलत गतिविधियों में शामिल लोगों कि आहट नहीं लगी।

पुलिस ने जंगल में चरवाहों समेत अन्य लोगों से जानकारी ली पुलिस जवानों ने उक्त लोगों से कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें पुलिस जवानों ने उन्हें कई फोन नंबर भी दिए। इस मौके पर हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रसाद समेत तमाम पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal