घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली के खजुरौल गांव के रिशू सिंह पुत्र जीयुत् सिंह पटेल उम्र लगभग 18 वर्ष वाराणसी में रहकर पढ़ाई कर रहा था और अपने छह मित्रों के साथ रविवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास पिकनिक मनाने के उद्देश्य लखनिया दरी अहरौरा मिर्जापुर में आया था। जहां पानी में स्नान करते समय सभी युवक डूबने लगे चुकी सभी दोस्तों में एक ही दोस्त विवेक पाल (वाराणसी) तैरना जानता था जिसने 3 लोगों को डूबने से बचा लिया परंतु दो मित्रों रिशु सिंह (खजुरौल) व सौरभ सिंह ( वाराणसी) को नहीं बचा पाया तत्पश्चात अहरौरा थाना मिर्जापुर पुलिस को सूचना दिया सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों की सहायता से काफी खोजबीन के बाद लगभग पाँच बजे दोनों युवकों के साथ एक अज्ञात युवक की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया। बताते चलें कि रिशु सिंह पुत्र जीयुत् सिंह अपने मां-बाप की दो बहनों के बीच इकलौती संतान थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal